कटिहार, अक्टूबर 1 -- कटिहार, निज प्रतिनिधि सरकारी विद्यालयों में कार्यरत बीपीएससी से नियुक्त प्रधानाध्यापक एवं प्रधान शिक्षक विगत तीन महीनों से वेतन नहीं मिलने के कारण आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। विभागीय दिशा-निर्देश के अनुसार सभी प्रधानाध्यापकों और प्रधान शिक्षकों को 25 सितंबर 2025 तक माह सितंबर तक का वेतन हर हाल में भुगतान कर दिए जाने की बात कही गई थी। बावजूद इसके,प्रधान शिक्षकों का वेतन भुगतान की प्रक्रिया भी नहीं शुरू किया गया। जिससे प्रधान शिक्षक के परिवार के भरण-पोषण प्रभावित हो रही है। जनवरी 2025 से अब तक लगभग 3.30 लाख विशिष्ट शिक्षक, जिन्हें राज्य कर्मी का दर्जा मिला था, उनके वेतन से लगभग 15 हजार रुपये प्रतिमाह की कटौती हो रही है। विभागीय उदासीनता के कारण अब तक वेतन निर्धारण का पत्र नहीं जारी हो पाया जिसके कारण शिक्षक कम वेतन लेने...