नई दिल्ली, सितम्बर 22 -- दिल्ली सरकार ने रामलीला, दुर्गा पूजा, दशहरा के आयोजनों में आधी रात तक लाउडस्पीकर के इस्तेमाल की अनुमति दे दी है। अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में रामलीला और दुर्गा पूजा उत्सवों के लिए लाउडस्पीकर का समय रात 10 बजे से बढ़ाकर 12 बजे मध्यरात्रि तक कर दिया गया है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने यह मंजूरी दिए जाने पर उपराज्यपाल वीके सक्सेना और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का आभार जताया।क्या शर्तें? पर्यावरण मंत्री ने कहा कि 22 सितंबर से तीन अक्तूबर तक रामलीला, दुर्गा पूजा, दशहरा व अन्य आयोजनों में रात 12 बजे तक लाउड स्पीकर व पब्लिक एड्रेस सिस्टम का अनुमति रहेगी। हालांकि, आयोजकों को पहले से तय ध्वनि प्रदूषण नियमों का पालन करना होगा। रिहायशी इलाकों में ध्वनि का स्तर 45 डीबी(ए) डेसिबल से अधिक नहीं होना चाहिए।आ...