नई दिल्ली, सितम्बर 6 -- भाजपा नेता प्रताप सिम्हा ने राज्य सरकार द्वारा मैसूरु दशहरा में बुकर पुरस्कार विजेता बानू मुश्ताक को निमंत्रण भेजे जाने का विरोध किया है। सिम्हा ने इस मामले में हाईकोर्ट का रुख कर निमंत्रण पर रोक लगाने की मांग की है। मैसूरु जिला प्रशासन ने बुधवार को विपक्षी भाजपा सहित कुछ वर्गों की आपत्तियों के बावजूद मुश्ताक को औपचारिक रूप से आमंत्रित किया। मैसूरु के पूर्व सांसद सिम्हा ने कांग्रेस सरकार पर पूर्ववर्ती मैसूरु राजपरिवार सहित प्रमुख हितधारकों से परामर्श किए बिना 'एकतरफा निर्णय लेने का आरोप लगाया। उन्होंने जनाक्रोश और सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने की संभावना का हवाला देते हुए मुश्ताक को दिया गया निमंत्रण वापस लेने के निर्देश जारी करने का हाईकोर्ट से अनुरोध किया। यह विवाद उन आरोपों से उपजा है कि मुश्ताक ने अतीत में ऐसे...