बगहा, सितम्बर 29 -- बेतिया। दशहरा पर्व और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बेतिया पुलिस एक्शन मोड में है। एसपी डॉ शौर्य सुमन की अध्यक्षता में रविवार को नगर थाना परिसर में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। जिसमें उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों से स्पष्ट कहा कि पूजा पंडालों में डीजे पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे और किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने एवं आवश्यकता पड़ने पर उनके खिलाफ तुरंत विधिसम्मत कार्रवाई करने का एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि प्रतिमा विसर्जन केवल कृत्रिम तालाबों में ही कराया जाएगा, ताकि राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) की हिदायतों का पालन सुनिश्चित हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...