औरंगाबाद, सितम्बर 29 -- दशहरा और नवरात्रि के पर्वों के दौरान शहर में लोगों की भारी भीड़ को देखते हुए औरंगाबाद पुलिस ने यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए विस्तृत योजना बनाई है। पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) कार्यालय की ओर से जारी आदेश के अनुसार, सोमवार से 2 अक्टूबर तक शहर के प्रमुख मार्गों और धार्मिक स्थलों पर विशेष यातायात प्रबंध लागू किया जाएगा। योजना के तहत शहर में मोटरसाइकिल और चार पहिया वाहनों के आवागमन को नियंत्रित किया जाएगा। कई संवेदनशील मार्गों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पुलिस बल तैनात रहेंगे। विशेष मार्ग परिवर्तनों के तहत चौराहा से गांधी मैदान, पुरानी जीटी रोड, फेसर रोड और नवाडीह मोड़ सहित कुल 26 स्थानों पर ट्रैफिक नियंत्रण के लिए लाठी बल नियुक्त किए गए हैं। प्रत्येक स्थान पर सुबह और शाम की दो पालियों में पुलिस कर्मी तैनात रहें...