हजारीबाग, अक्टूबर 3 -- विष्णुगढ़, प्रतिनिधि। विष्णुगढ़ और इसके आसपास के इलाकों में नवरात्रि एवं दशहरा का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। प्रखंड में आठ स्थानों पर माता दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर नौ दिनों तक नवरात्रि का पाठ एवं मेला का आयोजन किया गया। जिसमें सबसे अधिक आकर्षण का केन्द्र रमुवां दुर्गा मंदिर में केदारनाथ मंदिर की तर्ज पर बना पूजा पंडाल रहा। इसके अलावा गोविन्दपुर, कोनार डैम, करगालो, नरकी, गाल्होबार, अखाड़ा चौक तथा मड़मो में दुर्गा मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही। दशहरा को लेकर सभी जगहों पर मेला का भी आयोजन किया गया। जिसमें झूला, चरखा, खिलौने समेत विविध तरह की दुकानें सजाई गई थी। बारिश ने त्योहार में थोड़ा खलल ड़ाला। मेला परिसर में कीचड़ होने से लोगों को घूमने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा। गुरूवार को अखाड़ा चौक तथा मड़मो में...