रामगढ़, अक्टूबर 4 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि विजयादशमी के अवसर पर सार्वजनिक दशहरा एवं सूरज हॉल समिति की ओर से सिद्धू कान्हू मैदान में रावण दहन समारोह हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी तथा विशिष्ट अतिथि समिति अध्यक्ष और बड़कागांव विधायक रोशनलाल चौधरी मौजूद रहे। अतिथियों का 51 किलो की माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम का आकर्षण कोलकाता से आई विशेषज्ञ टीम की ओर की गई शानदार आतिशबाजी रही, जिसने पूरे मैदान में उपस्थित हजारों दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बारिश के बावजूद रावण दहन देखने के लिए मैदान खचाखच भरा रहा और लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था। सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा दशहरा बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। आज के दिन प्रभु श्रीराम ने रावण के अत्याचार का अंत कर मानवता को राहत दी थी। यह पर्व हमें...