रांची, सितम्बर 26 -- रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो दुर्गापूजा के अवसर पर झारखंड राज्य के विश्वविद्यालयों में कार्यरत सहायक प्राध्यापकों की बहुप्रतीक्षित प्रोन्नति का शुभारंभ हो गया है। झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा विश्वविद्यालय प्रोन्नति नियमावली 2010 के तहत स्टेज-1 की पहली प्रोन्नति बांग्ला विषय के 18 सहायक प्राध्यापकों को प्रदान की गयी है। इसी के साथ अन्य विषयों के शिक्षकों की प्रोन्नति का सिलसिला शुरू हो गया है। अन्य विषयों के करीब 600 सहायक प्राध्यापकों की प्रोन्नति होनी है। जेपीएससी के अध्यक्ष एल खियांग्ते की अध्यक्षता में संपन्न आयोग की बैठक में इस आशय से संबंधित निर्णय लिया गया। झारखंड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष एल खियांग्ते की अध्यक्षता में शुक्रवार को आयोजित बैठक में आयोग की सदस्य डॉ अजिता भट्टाचार्य, डॉ अनिमा हांसदा, डॉ जमाल अहमद तथा स...