पूर्णिया, सितम्बर 22 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। दशहरा पर्व के अवसर पर इस वर्ष भी श्रीसंतमत सत्संग आश्रम मधुबनी में संतमत सत्संग और ध्यानाभ्यास शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 22 सितंबर से 1 अक्टूबर तक चलेगा। शिविर में वही साधक सम्मिलित हो सकेंगे, जिन्हें पांच समय का ध्यान और तीन समय का सत्संग करने का अभ्यास है। साधकों के लिए रहने और भोजन की व्यवस्था नि:शुल्क रहेगी, जबकि अन्य आवश्यक वस्तुएं स्वयं लाना अनिवार्य होगी। संरक्षक अरविन्द कुमार सिंह ने कहा कि इस धार्मिक आयोजन में स्वामी केदार जी महाराज, स्वामी अमितानंद जी महाराज, अमोल बाबा सहित कई साधु-संतों का आगमन होगा। उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालुओं से उपस्थित होकर सत्संग का लाभ उठाने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...