नैनीताल, सितम्बर 30 -- नैनीताल। अधिवक्ता परिषद देवभूमि उत्तराखंड हाईकोर्ट इकाई नैनीताल की ओर से दशहरा व दो अक्तूबर को एक दिवसीय निशुल्क विधिक परामर्श शिविर लगाया जाएगा। जो सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक नैनीताल स्थित गुरुद्वारा के समीप डीएसए मैदान के पास लगेगा। शिविर में न्याय से संबंधित सभी प्रकार की कानूनी सलाह और जानकारी हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं की ओर से निशुल्क दी जाएगी। नगर और ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले लोग शिविर का लाभ उठा सकेंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ परिषद की प्रदेश अध्यक्ष जानकी सूर्या करेंगी। शिविर को सफल बनाने में न्याय परामर्श केंद्र प्रमुख अधिवक्ता विश्वकेतु वैद्य, सदस्य ममता आर्य, सुजाता चंद, रचित तिवारी, कमलेश बुधलाकोटी और पवन सनवाल समेत वरिष्ठ अधिवक्ता अजय बिष्ट, सीमा साह, राजेश शर्मा, गणेश कांडपाल की भूमिका रहेगी। परिषद के अ...