बदायूं, अक्टूबर 3 -- दशहरा पर्व पर साहूकारा मोहल्ले में स्थित रावण मंदिर में भगवान शिव एवं महान शिव भक्त रावण की विशेष पूजा अर्चना की गई। अखिल भारतीय युवा ब्राह्मण महासभा के तत्वावधान में अखिल भारतीय युवा ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमन मयंक शर्मा के नेतृत्व मंदिर में हवन पूजन किया गया। पंडित अमन मयंक शर्मा ने रावण रचित शिव तांडव स्त्रोत का पाठ एवं गायन कर दशहरा पूजन संपूर्ण किया। इसके बाद रावण का किरदार निभाने वाले पंडित परमानंद मिश्रा का तिलक कर माला पहनाकर एवं पटका पहनाकर आरती की। भगवान शिव एवं रावण का षोडशोपचार पूजन किया एवं मंत्र जाप किया। इसके उपरांत भगवान शिव को समर्पित हवन का आयोजन कर रावण एवं भगवान शिव की आरती कर प्रसाद वितरित किया। इस मौके पर अलोक शर्मा, शिवकांत शर्मा, अजय शर्मा, शशिकांत रावत, दक्ष सारस्वत, अनुज मिश्रा,...