नई दिल्ली, अक्टूबर 2 -- दशहरा, जिसे विजयादशमी भी कहा जाता है, हिंदू धर्म में बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है। यह पर्व खासतौर पर भगवान राम और रावण की कथा से जुड़ा हुआ है। रामायण के अनुसार, भगवान राम ने रावण का वध कर धरती से अधर्म का नाश किया और धर्म की स्थापना की। इसी कारण इस दिन को बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है। दशहरा आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को आता है और नवरात्रि के नौ दिन के उपवास और पूजा का समापन भी करता है। दशहरा के दिन रावण दहन का विशेष आयोजन किया जाता है। देश के विभिन्न हिस्सों में रावण के पुतले का दहन प्रदोष काल में किया जाता है। लोग इस दिन मंदिरों में पूजा-अर्चना, हवन और दीप प्रज्वलन भी करते हैं। रावण दहन शुभ मुहूर्त- आज सूर्यास्त शाम 6:03 बजे होगा, और रावण दहन का शुभ मुहूर्त ...