भागलपुर, सितम्बर 23 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। जिलाधिकारी ने आगामी पर्व-त्योहारों पर मेला, पंडाल और बाजार में भीड़ नियंत्रण से लेकर सुरक्षा, सतर्कता और स्वच्छता बनाए रखने के लिए पदाधिकारियों की जिम्मेदारी तय कर दी है। विशेषकर दशहरा पर आयोजित होने वाले मेले और पंडालों में उमड़ने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए विशेष निगरानी की जरूरत बताई है। डीएम ने कहा कि पंडालों में भगदड़ की स्थिति को रोकने के लिए सर्वाधिक भीड़ वाले स्थल पर कई एंट्रेंस और एग्जिट गेट बनाने को कहा है। उन्होंने हिदायत दी है कि एंट्रेंस और एग्जिट गेट किसी भी सूरत में एक न हो। इसकी जांच का जिम्मा एसडीएम और एसडीपीओ को दिया गया है। रावण वध से लेकर प्रतिमा विसर्जन के दौरान उमड़ने वाली भीड़ और प्रशासनिक स्तर पर पंडाल के पास सुरक्षा तय करने के लिए भवन निर्माण विभाग के अभियंता...