फिरोजाबाद, जून 5 -- थाना जसराना क्षेत्र के एक गांव निवासी बालक दशहरा पर दोस्तों के साथ नहर में नहाने गया था और गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। तीन घंटे बाद उसका शव बाहर निकाला जा सका। जसराना थाना क्षेत्र के गांव गढ़िया खास निवासी अभिषेक (8) पुत्र वीरेंद्र दशहरा पर गुरुवार को गांव के बच्चों के साथ भूड़ा नहर में नहाने गया था। नहाते समय गहरे पानी में चले जाने से नहर में डूब गया। नहाने गए बच्चों ने ग्रामीणों को सूचना दी। ग्रामीणों ने पुलिस एवं गोताखोर को सूचना दी। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक शेर सिंह, एसडीएम पुष्पेंद्र सिंह लेखपाल मनोज यादव ने गोताखोरों को बुलाकर करीब तीन घंटे में दारापुर रसैनी पुल के पास से किशोर के शव को बरामद कर लिया। किशोर का शव नहर से बाहर निकालने के बाद परिवार में कोहराम मच गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...