गोरखपुर, सितम्बर 13 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। दशहरा एवं अन्य पर्वों के दौरान गोरखपुर शहर में ध्वनि प्रदूषण और अव्यवस्था की आशंका को लेकर महानगर के लोगों ने डीएम और नगर आयुक्त कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। मांग किया कि डीजे व साउंड सिस्टम के अत्यधिक और तेज आवाज में उपयोग, चीनी बेस-बूस्टर स्पीकर पर प्रतिबंध लगाया जाए। दशहरा और दीपावली पर मूर्ति विसर्जन के दौरान अनुशासन बनाए रखने के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी करने की मांग की है। इसके पूर्व दोनों अधिकारियों के कार्यालयों पर हाथों में तख्तियां लेकर तेज आवाज में डीजे पर प्रतिबंध लगाने और कार्रवाई करने की मांग की गई। शुक्रवार को डीएम दीपक मीणा और नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल के कार्यालय में डॉ. पवन कुमार श्रीवास्तव की अगुवाई में एडवोकेट एजाज रिजवी, वार्ड संख्या 69 श्रीराम चौक से पार्षद लाली गु...