नई दिल्ली, अक्टूबर 2 -- दिल्ली एनसीआर में लगातार हो रही बारिश के चलते दशहरा कार्यक्रम में बाधा उत्पन्न हो रही है। जोरदार बारिश के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दशहरा कार्यक्रम में शामिल होने का प्रोग्राम रद्द हो गया है। आज के रावण दहन कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी आने वाली थीं, लेकिन उनका दौरा रद्द नहीं हुआ था। पीएम मोदी पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज में आईपी एक्सटेंशन रामलीला समिति द्वारा आयोजित दशहरा समारोह में भाग लेने आने वाले थे। मगर लगातार होती बारिश के चलते उनका दौरा कैंसल हो गया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू लाल किला के माधवदास पार्क में आयोजित श्री धार्मिक लीला कमेटी में पहुंचीं थी, जहां रावण दहन कार्यक्रम विधिवत संपन्न हुआ। इधर दूसरी तरफ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का नेताजी सुभाष प्...