आजमगढ़, सितम्बर 23 -- फूलपुर, हिन्दुस्तान संवाद। कस्बा में दशहरा के मद्देनजर प्रभु श्री राम की झांकी निकालने को लेकर सोमवार की देर शाम मुकुट पूजन के साथ तैशारी शुरू की गई। इस दौरान जय श्री राम के जयकारे से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। सबसे पहले विघ्नहर्ता की वैदिक मंत्रों से पूजा आराधना की गई। झाल मंजीरा और ढोलक की थाप पर भजन कीर्तन दल ने गणेश वंदना के साथ मानस के प्रसंगों में दोहों का गायन किया गया। रामलीला और दशहरा कमेटी के कोषाध्यक्ष अवनीश आर्य ने बताया कि कस्बा में प्रति दिन रथ पर बैठाकर श्रीं राम, लक्ष्मण, भारत, शत्रुघन, माता सीता को भ्रमण की परंपरा है। जिसके अनुसार पहले रामलीला के मुख्य स्वरूपों श्री राम, सीता, भरत, लक्ष्मण और शत्रुध्न की भूमिका निभाने वाले बालको के लिए मुकुट पूजन कर औपचारिकता पूरी की गई। इस मौके पर पुजारी विशाल पांडेय, अ...