मुरादाबाद, जून 5 -- गुरुवार को दशहरा पर्व पर स्नान के लिए श्रद्धालुओं की उमड़ आई। दिल्ली हाईवे पर गागन पुल पर लगे जाम के चलते रोडवेज बसों को डायवर्ट कर दिया गया। बसों को दिल्ली से रामपुर जीरो प्वाइंट व एमडीए होकर चलाया जा रहा है। हालांकि गाजियाबाद से आने वाली रोडवेज बस में सवार यात्रियों का गागन पर उतरना पड़ा। ये बसें वापस बाईपास होते हुए वापस चली गई। दशहरा पर्व पर दिल्ली हाईवे पर ब्रजघाट व गागन समेत अन्य गंगा व रामगंगा के घाटों पर मेला लग गया। सुबह के बाद इन घाटों पर भीड़ उमड़ आई तो दिल्ली रुट पर जाम लग गया। जाम की सूचना यातायात पुलिस व सिविल पुलिस मौके पर पहुंच गई। महानगर के नजदीक गागन नदी के पुल पर जाम के कारण दिल्ली,मेरठ से आ रही बसें भी फंस गई। यातायात प्रभारी अनुराधा सिंघल व अन्य टीएसआई आदि ने जाम खुलवाने के लिए बसों को रुकवा दिया। ...