पटना, अक्टूबर 2 -- विजयादशमी के मौके पर गुरुवार को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में रावण दहन किया जाएगा। पटना में होने वाले रावण दहन को लेकर तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैैं। इस बार यहां 80 फीट का रावण जलेगा और जमकर आतिशबाजियां होंगी। गांधी मैदान में रावण दहन देखने के लिए हर साल लोगों की भारी भीड़ जुटती है। इसको लेकर पुलिस ने भी कमर कस ली है। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इस बीच पटना पुलिस की तरफ से कुछ पोस्टर भी पटना में लगाए गए हैं। इन पोस्टरों में बताया गया है कि गांधी मैदान आने वाले आम लोगों को किस गेट से एंट्री मिलेगी और वीआईपी किस गेट से अंदर जाएंगे। साथ ही साथ पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं। यह भी पढ़ें- बिहार में मेला देखने जा रही मां-बेटी को चाकू से गोदा, छेड़खानी के विरोध पर हमला इन पोस्टरों के जर...