देहरादून, अक्टूबर 1 -- फोटो... देहरादून। दशहरा के मद्देनजर परेड ग्राउंड में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की सुरक्षा को लेकर एसएसपी अजय सिंह ने देर शाम परेड ग्राउंड का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान एसएसपी ने सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा की और त्रुटिरहित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कार्यक्रम में विशिष्ट एवं अति विशिष्ट व्यक्तियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में जनता के आने की संभावना को देखते हुए कड़ी सुरक्षा के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसएसपी देहरादून ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यक्रम में आने वाले सभी व्यक्तियों के वाहनों को पूर्व निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही पार्क कराया जाए। किसी भी स्थिति में परेड ग्राउंड के आसपास वाहनों को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाए। मुख्य कार्यक्रम स्थल पर बैरिकेडिंग की उचित व्यवस्था की जाए औ...