अमरोहा, सितम्बर 24 -- अमरोहा। आगामी त्योहारों के मद्देनजर एसपी अमित कुमार आनंद ने मंगलवार रात पुलिस बल के साथ शहर की सड़कों पर पैदल मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। अधीनस्थों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। खासकर एसपी ने अमरोहा नगर क्षेत्र के प्रमुख बाजारों, मिश्रित आबादी वाले मोहल्लों, रामलीला मैदान एवं संवेदनशील स्थानों पर भारी पुलिस बल के साथ पैदल गश्त कर आमजन को सुरक्षा एहसास दिलाया। अधीनस्थों को त्योहारों पर विशेष सर्तकता एवं निगरानी बरतते हुए प्रभारी ड्यूटी लगाने का निर्देश दिया। एसपी ने स्थानीय नागरिकों एवं व्यापारियों से वार्ता कर उनकी समस्याओं को जाना तथा उन्हें आश्वस्त किया कि पुलिस हर समय उनकी सुरक्षा एवं सहयोग के लिए तत्पर है। अराजक तत्वों व संदिग्ध गतिविधियों के दिखने पर तत्काल पुलिस को सूचना देने की बात कही। इस दौरान सीओ ...