संतकबीरनगर, सितम्बर 22 -- मगहर, हिन्दुस्तान संवाद। दशहरा पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए रविवार को पीस कमेटी की बैठक मगहर पुलिस चौकी परिसर में चौकी इंचार्ज मनीष जायसवाल की अध्यक्षता में रविवार को सम्पन्न हुई। जिसमें मुख्य अतिथि एसडीएम सदर , सीओ सदर अजय सिंह रहे। इस दौरान पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए लोगों से सुझाव व सहयोग की अपील करते हुए कस्बे की मुर्तियों की नम्बरिंग की बात रखी गई। जिससे जुलुस को लेकर कोई समस्या न हो। बैठक में एसडीएम सदर ने कहा कि पांडालों में जल रहे दीपक से सजग रहना होगा। बाल्टी में पानी,बालू आदि सामग्री इसके बचाव के लिये जरूर रखें। महिलाओं का आवागमन बढ़ जाता है उनकी सुरक्षा के लिए अराजक तत्वों से भी सजग रहने की आवश्यकता है। डीजे की आवाज संयमित रहे। उसके ऊपर कोई न बैठे। रास्ते की कोई समस्या हो तो जरूर बताएं। को...