औरंगाबाद, सितम्बर 30 -- दशहरा पर्व को शांति और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने के लिए मंगलवार को नवीनगर पुलिस ने बाजार और आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला। इसका नेतृत्व सर्किल इंस्पेक्टर सूरज कुमार और थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार उपाध्याय ने किया। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने और पर्व को सुरक्षित तरीके से मनाने की अपील की। थानाध्यक्ष ने कहा कि अगर कोई असामाजिक तत्व किसी को परेशान करता है तो तुरंत थाना के नंबर 90318-26334 पर सूचना दें। दोषियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की जाएगी। मार्च में पुलिस ने सभी मूर्ति और पूजा पंडालों का निरीक्षण किया और समिति के सदस्यों को आवश्यक निर्देश दिए। थानाध्यक्ष ने बताया कि सबसे अधिक निगरानी झारखंड सीमा के पास रखी गई है। सीमा पार से शराब तस्कर बिहार में प्रवेश कर मेला स्थल...