बिहारशरीफ, अगस्त 2 -- सरमेरा, निज संवाददाता। छोटी ठाकुरबाड़ी सरमेरा में रविवार की संध्या छह बजे दुर्गा पूजा समिति की सलाना बैठक होगी। इसमें सितबंर माह में होने वाली दशहरा पर्व को लेकर आगे की रणनीति तय की जाएगी। समिति के सचिव शरत कुमार गौतम व सदस्य रणजीत सिंह उर्फ बबलू सिंह ने कहा कि इस बैठक में कई अहम निर्णय लिए जाएंगे। इसमें तमाम सदस्यों से शामिल होकर अपनी राय देने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...