फरीदाबाद, सितम्बर 29 -- फरीदाबाद नगर निगम प्रशासन ने दशहरा से लेकर दिवाली तक बाजारों, दशहरा मैदान, खाली जगहों पर लगने वाले अस्थाई दुकानों पर लगने वाली तहबाजारी फीस में पिछले साल के मुकाबले इस साल 10 से 12 प्रतिशत की वृद्धि की है। इसमें दशहरा पर लगने वाले झूला में बड़े झूला में 200 और छोटे झूला 100 रुपये तथा फुटपाथ पर लगने वाले टैंट के रेट में भी 100 रुपये प्रतिदिन की वृद्धि की गई है। दशहरा का त्योहार 2 अक्टूबर का है,जबकि हिंदू धर्म का सबसे बड़ा त्योहार दिवाली का त्योहार 20 अक्टूबर की है। ऐसे में इन त्योहार के मौके पर छोटे बड़े दुकानदार यहीं चाहते हें कि इस बड़े त्योहार पर दो पैसे की आमदनी हो जाए। इसलिए छोटे बड़े दुकानदार बाजारों, खुले मैदान में, दशहरा मैदान में अस्थाई दुकान लगाने की तैयारी कर रहे हैं। बाजारों में घरों में सजावट का सामान, बल्ब,...