गोरखपुर, मई 27 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता यात्रियों की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। एक के बाद एक नए ब्लॉक से ट्रेनों का संचलन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। यह आलम तब है जब इन दिनों सभी स्कूलों में छुट्टियां हो गई हैं और लोग आना-जाना कर रहे हैं। करनैलगंज ब्लॉक को स्थगित करने के बाद रेलवे बोर्ड ने गोरखपुर में एक पिट लाइन को डिस्मेंटल कर नया बनाने के लिए छह महीने के ब्लॉक के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। इसके साथ ही जहां स्पेशल के रूप में चल रही दिल्ली-मुम्बई की ट्रेनें दिसंबर की विभिन्न तिथियों तक निरस्त कर दी गई है वहीं दूसरी ओर आगामी छह दिसंबर तक गोरखपुर से कोई भी स्पेशल ट्रेन नहीं चलाई जा सकेगी। हालांकि बाईपास स्पेशल पूर्व की तरह चलेंगी। हर साल दशहरा-दीपावली में गोरखपुर से कम से कम आधा दर्जन स्पेशल ट्रेनें रोजाना चलत...