बक्सर, सितम्बर 19 -- कार्य तेज 55 लाख की लागत से शक्तिद्बार सड़क का निर्माण, 1.30 करोड़ से एनएच की हो रही मरम्मत शहर में एक साथ दो सड़कों के निर्माण से ट्रैफिक व्यवस्था हुई अस्त-व्यस्त बारिश ने निर्माण में बढ़ा दी परेशानी, सड़क के गढ्ढे से पानी निकाल निर्माण फोटो संख्या- 14, कैप्सन- शुक्रवार को डुमरांव थाना से शक्ति द्बार के बीच सड़क निर्माण में जुटे मजदूर। डुमरांव, हमारे प्रतिनिधि। बारिश के बीच डुमरांव शहर को जोड़ने वाली दो सड़कों के एक साथ निर्माण शुरु होने से ट्रैफिक व्यवस्था अस्त-व्यस्त होकर रह गई है। निर्माण के कारण आवागमन की परेशानी झेल रहे लोगों को इस बात का सुकून है कि सड़क बन जाने के बाद उनकी मुश्किलें कम हो जाएगी। लोक मानते है कि एनएच 120 के मरम्मत की रफ्तार थोड़ी धीमी है। वहीं थाना से शक्तिद्बार के बीच निर्माण कार्य तेजी से चल र...