बक्सर, सितम्बर 27 -- पेज चार की लीड ---- कई निर्णय अधिकारियों ने सभी से अपील किया कि पर्व के दौरान आपसी सद्भाव बनाए रखें और किसी प्रकार की अफवाह फैलाने वालों से सतर्क रहें दशहरा को लेकर डुमरांव थाने में हुई शांति समिति की बैठक एसडीओ, डीएसपी, बीडीओ सहित अन्य अधिकारी रहे मौजूद फोटो संख्या- 21, कैप्सन- शनिवार को डुमरांव थाने में शांति समिति की बैठक में भाग लेते डीएसपी पोलस्त कुमार व अन्य। डुमरांव, संवाद सूत्र। दशहरा को लेकर डुमरांव थाना परिसर में शनिवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता एसडीओ राकेश कुमार व डीएसपी पोलस्त कुमार ने संयुक्त रूप से किया। बैठक में शांति समिति के सदस्य, पूजा समिति के पदाधिकारी, वार्ड पार्षद, सामाजिक कार्यकर्ता एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में दशहरा को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने...