भभुआ, सितम्बर 22 -- वित्त विभाग के निर्देश पर जिला कोषागार में भुगतान की कार्रवाई शुरू भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। दशहरा पर्व को लेकर सरकार अफसरों व कर्मियों पर मेहरबान है। वित्त विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर ने डीएम सुनील कुमार व वरीय जिला कोषागार पदाधिकारी आरके सिंह को पत्र जारी कर अफसरों व कर्मियों का वेतन 25 सितम्बर तक भुगतान करने का निर्देश दिया है। वित्त विभाग द्वारा राज्य सरकार के वैसे अराजपत्रित एवं राजपत्रित कर्मी, जिनके वेतन की निकासी स्थापना विपत्र से की जाती है, उन्हें दशहरा को देखते हुए सितम्बर माह के वेतन का भुगतान 25 तक करने का निर्णय लिया गया है। वित्त विभाग के प्रधान सचिव द्वारा जारी पत्र में लिखा गया है कि यह निर्णय बिहार कोषागार संहिता 2011 के नियम 141 में निहित प्रावधानों के तहत लिया गया है। इस संबंध में वरीय जिला क...