सासाराम, सितम्बर 30 -- बिक्रमगंज, निज संवाददाता। दुर्गा पूजा पर भारी भीड़ और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर इस बार पुलिस ने विशेष तैयारी की है। डीएम उदिता सिंह व पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार के निर्देश पर शहर में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती, लगातार पेट्रोलिंग और विशेष निगरानी की व्यवस्था की गई है। प्रशासन का लक्ष्य है कि पर्व शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में संपन्न हो। एसडीएम प्रभात कुमार व एसडीपीओ आईपीएस संकेत कुमार ने बताया कि बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र को चार जोन में बांटा गया है। प्रत्येक जोन में पुलिस अधिकारियों और बल की तैनाती की गई है, ताकि भीड़ नियंत्रण और किसी भी अप्रिय घटना से तुरंत निपटा जा सके। बताया कि अनुमंडल मुख्यालय बिक्रमगंज में तेंदुनी चौक के पास एक वाच टॉवर व 14 सीसीटीवी कैमरा लगाये गये हैं। इन पर हाई क्वालिटी चार के एचडी सीसीटीवी...