पलामू, सितम्बर 19 -- पंडवा, प्रतिनिधि। पलामू जिले अंतर्गत पंडवा थाना परिसर में दशहरा पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक पंडवा बीडीओ राजीव कुमार की अध्यक्षता मे की गई। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बीडीओ राजीव कुमार ने कहा कि आपसी सहयोग और सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व को आपसी एकता और भाईचारे से मनाये। पर्व में दिखावे के चक्कर में नहीं रहें। सरकार द्वारा दिये गये गाइडलाइन में रहकर ही पर्व मनाये। उन्होंने पूजा कमेटी के सदस्यों से कहा कि जितने भी पूजा पंडाल है। उन सभी में सीसीटीवी कैमरे के साथ पूजा कमेटी सक्रिय रहे। पूजा के दौरान शराब दूरी बनायें । कोई भी अप्रिय घटना होने पर थाना प्रभारी को सूचना दें। पाटन इंस्पेक्टर अनिल सिंह ने कहा कि सभी पुजा समिति के अध्यक्ष अपने-अपने समिति के पांच-पांच सदस्यों का पहचान पत्र बनवा लें। सभी समिति के लोग ...