पलामू, सितम्बर 27 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। दशहरा के मौके पर जहां हर साल ट्रेनों और बसों में यात्रियों की भारी भीड़ देखी जाती थी। हालांकि इस साल अबतक स्थिति सामान्य है। परंतु शनिवार से हो रही छुट्टी के कारण ट्रेन व बसों में यात्रियों की भीड़ अत्यधिक बढ़ने का पूर्वानुमान है। बहुत से यात्रियों ने एडभांस बुकिंग करा ली है। शुक्रवार से ही बस और ट्रेनों में भीड़ बढ़ने का संकेत मिलने लगा है। डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक उमेश कुमार ने बताया कि फिलहाल स्टेशन पर सामान्य दिनों जैसी स्थिति है, लेकिन अब दबाव बढ़ने लगा है। लंबी दूरी की ट्रेनों में रिजर्वेशन फुल हो चुका है और सीट उपलब्ध नहीं हो रही है। भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन की ओर से रांची से अहमदाबाद और धनबाद से लोकमान्य तिलक तक स्पेशल ट्रेन चलाए जाने की संभावना है। अनुमान जताया जा ...