गया, सितम्बर 29 -- गया जंक्शन सहित आसपास के रेल क्षेत्र में दशहरा त्योहार पर रेलवे में सुरक्षा का हाई अलर्ट किया गया है। अप्रिय घटना की आशंका को लेकर आरपीएफ और जीआरपी की टीम को और सतर्क किया गया। साथ ही सुरक्षा भी बढ़ाई गई है। रेल क्षेत्र में पेट्रोलिंग के साथ संदिग्धों पर कड़ी नजर के लिए सुरक्षात्मक अभियान तेज किया गया। रेल सूत्रों ने बताया कि यार्ड क्षेत्र में ड्रोन से भी सुरक्षा की निगरानी बढ़ाई गई है। पूर्व मध्य रेलवे के आरपीएफ के आईजी अमरेश कुमार खुद सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं। सहायक सुरक्षा आयुक्त हर मंगत सिंह और रेल डीएसपी एके सिंह के नेतृत्व में अधिकारी और जवानों की तैनाती बढ़ाई गई है। बताया गया कि त्योहार के दौरान आरपीएफ और जीआरपी के अधिकारी और जवानों की छुट्टी पर रोक लगा दी गई है। साथ ही छुट्टी भी कैंसिल कर दी गई है। गय...