रामनगर, सितम्बर 30 -- रामनगर। एमपी इंटर कॉलेज के क्रीड़ा मैदान में दशहरा त्योहार मनाए जाने को लेकर मंगलवार को एसडीएम प्रमोद कुमार ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों और रामलीला कमेटी के साथ बैठक की और मैदान का निरीक्षण किया। एसडीएम ने बताया कि बैठक में नियमों के सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए। बताया कि दशहरा पर्व पर मैदान में कोई भी दुकान नहीं लगेगी। पुतले में कोई केमिकल कंपोजिशन का भी प्रयोग नहीं होगा। इस मौके पर सीओ सुमित पांडे, फायर ब्रिगेड अधिकारी सुशील कुमार, जल सस्थान के सहायक अभियंता अमित कुमार, रामलीला कमेटी के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल, बिजली विभाग के एसडीओ दर्पण सिंह, एमपी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. संजीव शर्मा, एलआयू इंचार्ज महेंद्र नेगी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...