बिहारशरीफ, सितम्बर 30 -- बिहारशरीफ। सदर अस्पताल तो तोड़फोड़ के बाद चिकित्सकों ने बैठक कर आरोपितों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर हड़ताल पर जाने की घोषणा की थी। मंगलवार को करीब-करीब ओपीडी व इमरजेंसी सेवा ठप कर रही। हालांकि, देर शाम में चिकित्सकों ने विचार-विमर्श के बाद हड़ताल खत्म करने की घोषणा की है। डीपीएम श्याम कुमार निर्मल ने बताया कि दशहरा को देखते हुए चिकित्सक काम पर लौट गये हैं। वहीं, इस मामले में 11 नामजद व एक दर्जन से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर करायी गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...