लखनऊ, सितम्बर 30 -- लखनऊ। नई दिल्ली से लखनऊ आने-जाने वाली शताब्दी और वंदे भारत एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों में तीन अक्तूबर से सीटें खाली हैं। ये दिवाली के पहले तक ही खाली हैं। उसके बाद सीटों की मारामारी है। वीआईपी ट्रेनों में वेटिंग टिकट अभी भी मिल रहा है। ट्रेनों में खाली सीटों को लेकर रेलवे की ओर से जारी विवरण के अनुसार तीन अक्तूबर को ट्रेन नंबर 12004 नई दिल्ली-लखनऊ शताब्दी एक्सप्रेस में 318 सीटें खाली हैं। ट्रेन नंबर 12003 लखनऊ-नई दिल्ली शताब्दी में 183 सीटें खाली हैं। ट्रेन नंबर 82501 तेजस एक्सप्रेस में 165 सीटें और ट्रेन नंबर 22425 वंदे भारत में 774 सीटें खाली हैं। दिल्ली से आने वाली इन ट्रेनों में 16 अक्तूबर से वेटिंग है। दिवाली के पास नो रूम है। यानी कि वेटिंग का भी टिकट नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...