रामगढ़, सितम्बर 19 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि फुटबॉल ग्राउंड में होने वाले भव्य रावण दहन कार्यक्रम की तैयारी जोर-शोर से शुरू हो चुकी है। इसी सिलसिले में रामगढ़ कैंट दशहरा समिति के अध्यक्ष दीपक सोनकर और महासचिव सत्यजीत चौधरी ने अनुमंडल पदाधिकारी अनुराग तिवारी से शुक्रवार को मुलाकात कर आवेदन सौंपा। आवेदन में महादशमी के दिन कार्यक्रम के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखने और सुरक्षा इंतजाम पुख्ता करने की मांग की गई। अध्यक्ष दीपक सोनकर ने जानकारी दी कि रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के विशाल पुतलों का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। इसके लिए इस बार विशेष तौर पर मोरहाबादी के प्रसिद्ध कारीगरों की टीम को जिम्मेदारी दी गई है, जो पहले ही रामगढ़ पहुंचकर काम शुरू कर चुके है। समिति ने बताया कि पुतलों को इस बार काफी आकर्षक और भव्य बनाया जा रहा है, ताकि दर्शक अलग ही...