औरंगाबाद, अक्टूबर 8 -- कुटुंबा थाना क्षेत्र के जमुआ गांव में मंगलवार को सांप के काटने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव के स्व. केदार सिंह के पुत्र धीरेंद्र कुमार सिंह (42 वर्ष) के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि दोपहर में धीरेंद्र धान के खेत की ओर गया था। इसी दौरान विषैले सांप ने उसे डंस लिया। घर लौटने के कुछ देर बाद ही उसे उल्टी होने लगी। परिजन तुरंत उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, हरिहरगंज ले गए। वहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे सदर अस्पताल, औरंगाबाद रेफर कर दिया। सदर अस्पताल में उसकी हालत और बिगड़ने लगी। डॉक्टरों ने उसे मगध मेडिकल कॉलेज, गया रेफर किया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। सूचना पर नगर थाना पुलिस ने सदर अस्पताल पहुंचकर कागजी कार्रवाई पूरी की और शव का पोस्टमार्टम कराया। बाद में शव परिजनों को सौंप...