हाजीपुर, अक्टूबर 1 -- हाजीपुर। निज संवाददता हिन्दू-मुस्लिम एकता संगठन और शहीद-ए-आजम कमेटी ने शहर के जढुआ स्थित मिल्की मोहल्ला के मंगली अखाड़ा के पास आई लव मोहम्मद का पोस्टर लगाने की घटना की निंदा की है। सदर प्रखंड के पानापुर गौराही निवासी हिन्दू -मुस्लिम एकता संगठन के सचिव मो. रमजान ने दशहरा का त्योहार शांति सद्भाव के साथ मनाने की अपील की है। वहीं जिला प्रशासन ने सभी चौक-चौराहों और संवेदनशील जगहों पर सुरक्षा कड़ी करने की मांग की है। उपद्रवी और शरारती तत्वों पर पैनी नजर रखने की मांग की है। आरोपी को चिह्नित कर कार्रवाई की मांग की है। शहीद-ए-आज़म कमिटी के संयोजक सह सचिव मो. नसीम अहमद ने कहा कि त्योहार के समय सौहार्द बिगाड़ने के लिए असामाजिक तत्वों ने पोस्टर साटने की कार्रवाई की है। सभी मुस्लिम भाईयों से उन्होंने आई लव मोहम्मद बोलकर या लिखकर म...