रुद्रपुर, सितम्बर 30 -- खटीमा। अल्केमिस्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में नवरात्रि एवं दशहरा पर्व मनाया गया। विद्यालय परिसर में भजन संध्या, रामायण पाठ एवं रंगारंग डांडिया कार्यक्रम हुआ। विद्यार्थियों ने रावण का पुतला बनाकर उसे दहन कर बुराई पर अच्छाई की जीत की सीक ली। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। चेयरपर्सन डॉ. दिव्या रावत ने सभी विद्यार्थियों को दशहरा एवं नवरात्र की शुभकामनाएं देते हुए विद्यार्थियों को भगवान श्रीराम के आदर्शों का पालन करने की लिए प्रेरित किया। यहां प्रधानाचार्य चक्षु कोहली एवं हेडमिस्ट्रेस बिंदु बत्रा उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...