गाजीपुर, सितम्बर 19 -- सादात। दुर्गा पूजा और दशहरा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से शुक्रवार की शाम थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। एसओ बागीश विक्रम सिंह ने दुर्गा पूजा समितियों के सदस्यों और आमजनों से शारदीय नवरात्र उत्सव को शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील किया। पूजा समितियों को सभी पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिया। साथ ही, यह बोर्ड लगाना अनिवार्य होगा कि "आप सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में हैं", ताकि उपद्रवी तत्वों की आसानी से पहचान की जा सके। पंडालों में जनरेटर या बिजली के तारों को व्यवस्थित तरीके से लगाने और आग जैसे आपातकाल से निपटने की तैयारी रखने के निर्देश भी दिए गए। समिति के सदस्यों को पूजा के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखने से संबंधित कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए। इस दौरान नगर स...