हरिद्वार, अक्टूबर 1 -- विजया दशमी पर गुरुवार को कई जगहों पर रावण, मेघनाथ और कुंभकर्ण के पुतलों का दहन किया जाएगा। इसके लिए 80 से 50 फीट ऊंचे रावण के पुतले बनाए गए हैं। पुलिस और प्रशासन ने दशहरा पर्व के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली है। विभिन्न मैदानों में खड़े पुतले लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बने रहे। हरिद्वार रामलीला कमेटी 102 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में रोड़ी बेलवाला मैदान में 80 फीट ऊंचे रावण और 70 फीट का मेघनाथ के पुतले का दहन करेगी। पुल जटवाड़ा मैदान में 60 फीट ऊंचा रावण का पुतला बनाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...