मुरादाबाद, सितम्बर 30 -- मुरादाबाद। दशहरा पर लगने वाले मेलों और रावण दहन कार्यक्रमों को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। लाइनपार मुख्य दशहरा मेला क्षेत्र को तीन जोन और 12 सेक्टर में बांटा गया है। यहां करीब पांच सौ पुलिसकर्मी और दो कंपनी पीएसी तैनात रहेगी। ड्रोन और सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की व्यवस्था की गई है। गुरुवार दो अक्तूबर को असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक दशहरा त्योहार मनाया जाएगा। इस दौरान शहर में कई जगह रावण दहन के साथ ही दशहरा मेला लगेगा। एसपी सिटी ने बताया कि मेले में उमड़ने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। व्यवस्था बनाने के लिए लाइनपार रामलीला ग्राउंड और उसके आसपास के इलाके को तीन जोन और 12 सेक्टर में बांटा गया है। यहां चार सीओ, 14 इंस्पेक्टर, ...