अलीगढ़, अक्टूबर 2 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। दशहरा मेले को लेकर पुलिस ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं। दो-दो कंपनी पीएसी व आरएएफ लगाई गई है। इसके अलावा ड्रोन कैमरों से निगरानी रखी जा रही है। क्यूआरटी (क्विक रिस्पांस टीम) की टीमें भी भ्रमणशील रहेंगी। गुरुवार को दोपहर एक बजे से अचलताल रामलीला मैदान से मेला शुरू होगा। एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक ने बताया कि नुमाइश मैदान में आयोजन होगा। थाना पुलिस के अलावा दो-दो कंपनी पीएसी व आरएएफ, क्यूआरटी टीमें लगाई गई हैं। ड्रोन कैमरों से निगरानी रखी जाएगी। सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है। इसके अलावा दोपहर एक बजे से कार्यक्रम के समापन तक रूट डायवर्ट रहेंगे। एसएसपी ने देखा मथुरा बॉर्डर : एसएसपी नीरज कुमार जादौन ने मंगलवार देररात थाना गोरई व इगलास क्षेत्र में मथुरा जिले की सीमा का निरीक्षण कर बॉर्ड...