अलीगढ़, अक्टूबर 3 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने विजयदशमी पर्व के उपलक्ष में धनीपुर स्थित क्षत्रिय भवन में शस्त्र पूजन का कार्यक्रम किया। इस दौरान महासभा पदाधिकारियों समेत सभी ने प्रभु श्रीराम के आदर्शों पर चलने की प्रेरणा ली। शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख हसायन धर्मेंद्र पाल सिंह, ब्लॉक प्रमुख लोधा हरेंद्र सिंह, ब्लॉक प्रमुख जवां हरेंद्र सिंह किया। अलीगढ़ बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष दिनेश सिंह, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. शैलेंद्र पाल सिंह ने दीप प्रज्वलन कर पूजा अर्चना की। कार्यक्रम में सुनील जादौन ने अस्त्र शस्त्रों का विधि विधान से मंत्रोच्चारण के साथ पूजन कराया। मंडल प्रभारी वीरांगना स्नेहलता चौहान ने कहा कि विजयदशमी पर्व पर हमें भगवान श्रीराम के आदर्शों पर चलने की प्रेरणा लेनी चाहिए। जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने कह...