छपरा, सितम्बर 8 -- छपरा, हमारे संवाददाता। दशहरा, दीवाली व छठ को लेकर रेल प्रशासन छपरा रूट से कई ट्रेनों का परिचालन कर रहा है। वाराणसी मंडल की जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि 04450/04449 नई दिल्ली-दरभंगा-नई दिल्ली पूजा विशेष गाड़ी वाया देवरिया सदर,सीवान ,छपरा का संचलन नई दिल्ली से 29 सितम्बर से 30 नवम्बर, तक प्रतिदिन व दरभंगा से 30 सितम्बर से 1 दिसम्बर तक प्रतिदिन 63 फेरों में चलाई जाएगी । 04450 नई दिल्ली-दरभंगा पूजा विशेष गाड़ी 29 सितम्बर से 30 नवम्बर,तक प्रतिदिन नई दिल्ली से 15.10 बजे प्रस्थान कर सीवान से 08.20 बजे व छपरा से 09.35 बजे होते हुए सोनपुर से 11.30 बजे, हाजीपुर से 11.45 बजे छूटकर दरभंगा 16.30 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में, 04449 दरभंगा-नई दिल्ली पूजा विशेष गाड़ी 30 सितम्बर से 01 दिसम्बर तक प्रतिदिन दरभंगा से 18.15 बजे प्...