सीवान, सितम्बर 30 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। स्थानीय जंक्शन पर आगामी पर्व, त्यौहार को लेकर सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त के लिए सक्रियता बढ़ा दी गयी है। सोमवार को भी मॉक ड्रिल, गश्त व फ्लैग मार्च किया गया। मॉक ड्रिल के अभ्यास के दौरान प्लेटफार्म नंबर एक पर एक्सीलेटर के समीप एक लावारिस पिट्ठू बैग पड़े होने और इसमें बम होने की सूचना मिलने संबंधी संदिग्ध कॉल प्राप्त हुई। मॉक ड्रिल में शामिल बलों ने फौरन कार्रवाई करते हुए पूरे स्थल को घेर लिया गया साथ ही सिटी बजाते हुए सभी यात्रियों को संदिग्ध वस्तु के पास से काफी दूर तक हटाया गया। बम निरोधक दस्ता के सदस्यों ने संदिग्ध बैग को मेटल डिटेक्टर व संबंधित उपकरण के माध्यम से चेक किया। इस दौरान बम जैसा कोई पदार्थ नहीं मिला। गहनता से जांच के बाद किसी तरह का विध्वंसक पदार्थ नहीं पाए जाने पर घोषणा कर यात्रियों...