बिजनौर, नवम्बर 17 -- क्षेत्र के ग्राम खुर्दी के आसपास गुलदार देखे जाने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई है। लोग खेत-खलिहानों और जंगल की तरफ जाने से डर रहे हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से तत्काल पिंजरा लगवाने की मांग की है। शनिवार सुबह ग्राम खुर्दी निवासी ऋतिक त्यागी ने अपने खेत के पास गुलदार को देखा। ऋतिक के कहना है कि गुलदार पहले गांव के पास एक पेड़ पर चढ़ा दिखा। कुछ देर बाद नीचे उतरकर खेत की ओर बढ़ गया। ग्रामीणों ने दूरी बनाते हुए इसका वीडियो भी बना लिया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि हिन्दुस्तान समाचार पत्र वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। गुलदार के दिखने के बाद से गांव में अफरा-तफरी जैसा माहौल है। कई महिलाएँ और बुजुर्ग घरों से बाहर निकलने में घबराहट महसूस कर रहे हैं। किसानों का कहना है कि सुबह-शाम खेतों पर जाना जोखि...