जहानाबाद, मई 14 -- जहानाबाद। सीबीएसई दसवीं की परीक्षा में मानस विद्यालय, बभना के आलोक कुमार और प्रिंस कुमार 94.6% अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से विद्यालय के टॉपर रहे। तकरीबन 15 बच्चों ने 90% से उपर अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। तकरीबन 55 छात्र 80% से अधिक अंक प्राप्त किए। चेयरमैन डा नवल किशोर, निदेशक अभिषेक आनन्द एवं प्राचार्य नीरज कुमार ने उपस्थित अभिभावक एवं छात्रों को विद्यालय पर भरोसा जताने के लिए साधुवाद दिया। विद्यालय के बस चालक धनन्जय शर्मा की बेटी सलोनी कुमारी 90.8% अंक लाकर आईएएस बनना चाहती है, तो हार्डवेयर दुकान चलाने वाले मो. रजा का पुत्र सईयान रजा 92.8% अंक लाकर डॉक्टर बनना चाहता है। इस अवसर पर निदेशक अभिषेक आनन्द ने सारे छात्रों को शुभकामनाएं दी एवं कहा कि यह परीक्षाफल आपके पुरुषार्...