कोडरमा, सितम्बर 8 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। जैन मंदिर सरस्वती भवन में जैन समाज द्वारा दशलक्षण व्रतधारी अंकित जैन ठोलिया का रविवार को सम्मान समारोह आयोजित किया गया। अंकित जैन ने जैन धर्म के महापर्व दशलक्षण में लगातार 10 दिनों तक अन्न-जल का त्याग कर निर्जल उपवास धारण किया था। इस अवसर पर उनके माता-पिता विनोद जैन ठोलिया व किरण जैन ठोलिया सहित पूरे परिवार ने प्रसन्नता व्यक्त की। उनकी माता किरण जैन ने कहा कि - "जैन धर्म में व्रत, तप, त्याग और तपस्या की पूजा की जाती है। पुत्र ने जिस त्याग का परिचय दिया है, उसके चरणों को नमन करना हमारे लिए पुण्य का कार्य है।" कार्यक्रम का मंच संचालन पंडित अभिषेक शास्त्री ने किया। इस अवसर पर समाज के उप मंत्री राज छाबड़ा, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र काला, भंडारी सुनील जैन सेठी, महिला समाज की अध्यक्ष नीलम सेठी, सचिव आशा गं...